spot_img
spot_img

वाह रे! जमाना, पति द्वारा मोबाइल तोड़ने पर पत्‍नी प्रेमी के साथ फरार

spot_img
spot_img

गाजीपुर। 6 साल के बेटी की मां प्रेमी से आए दिन करती थी मोबाइल पर बात पति को हुई जानकारी तो गुस्से में मोबाइल का सिम तोड़ दिया । इस बात से पत्नी इतना नाराज हुई की उसने प्रेमी के साथ ही जीने और मरने की कसम खाते हुए अपनी बेटी को साथ लेकर प्रेमी के साथ हो गई फरार।

क्या है पूरा मामला

मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र का है पति ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है उसका आरोप है कि पड़ोस की ही एक महिला उसकी पत्नी और प्रेमी से बात कराया करती थी। दुल्लहपुर थाना अंतर्गत एक गांव में जहां पर एक विवाहिता जिसकी 6 साल की एक बेटी भी है और उसका अपने पति से अनबन था और पति के चोरी चुपके बगल की ही एक महिला के जरिए गांव के अपने एक प्रेमी से लगातार बात करती रहती थी। जिसका पति और परिवार के लोग विरोध करते थे।

जिसकी जानकारी पर पति ने अपने पत्नी की मोबाइल लेकर उसका सीम तोड़कर फेंक दिया और यह बात पत्नी को बहुत ही नागवार लगा और फिर उसने बीते 2 जनवरी को रात करीब 10:00 बजे युवक ने विवाहिता को फोन कर कहीं बुलाया और फिर उसे लेकर अपने साथ कहीं भाग गया। जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी पत्नी का कहीं भी पता नहीं चला।

विवाहित भागते समय अपनी 6 साल की बच्ची को भी लेकर चली गई जिसके चलते पति ज्यादा ही परेशान है साथ ही परिवार के लोग भी परेशान है। इतना ही नहीं विवाहिता ने जाते-जाते घर में रखे सोने के जेवरात, चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान भी लेकर चली गई जिसके चलते पति की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो गई।

बीएनएस की धारा 61 (2) और 87 के तहत मुकदमा दर्ज

पति ने इस मामले में 4 जनवरी को दुल्लहपुर थाना में आरोपी अज्ञात युवक जिसका सिर्फ मोबाइल नंबर ही पति को पता है साथ ही दो अन्य महिला के नाम थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने भी इस मामले के तहरीर लेने के बाद बीएनएस की धारा 61 (2) और 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page