
सैदपुर। खानपुर थानाक्षेत्र में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव गांव के बाहर एक बगीचे में मिला। माथे पर गोली लगने का निशान है। पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जब एम्बुलेंस से भेजने लगी तो ग्रामीणों ने रोक लिया। इस बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में काफी देरतक नोकझोंक हुई। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। मामला खानपुर के उचौरी गांव का है। दोनों युवकों की पहचान अमन चौहान (18) पुत्र नगदु और अनुराग सिंह (22) पुत्र संजय सिंह के रूप में हुई है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि खानपुर के उचौरी गांव के मलहिया बगीचे में दो युवकों का शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सूचना मिलने के बाद परिजन हुए बदहवास

खानपुर क्षेत्र के उचौरी गाँव के मलहिया बगीचे में हुई दो युवकों की होली मारकर हत्या की जानकारी परिजनों को मिलते ही मृतक युवक अमन व अनुराग के परिजन मौके पर पहुँच गये और बेटे के शव को देखकर माँ और बहन बदहवाश हो गयी। वही बहन पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए जबरजस्ती एम्बुलेंस के अंदर घुस भाई के शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। वही माँ दहाड़े मारकर रोते हुए बेहोश हो जा रही थीं।

खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बागीचे में शुक्रवार की सुबह दो बाइक पर सवार चार अज्ञात हत्यारों ने गोली मारकर दो युवकों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार हत्यारे फरार हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीण ने घटना स्थल पर शव को रोक दिया, और डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए। घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद और सैदपुर कोतवाल योगेंद्र सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गयीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए काफी मनौव्वल में पुलिस जुट गयी , लेकिन पाँच घंटे परिजनों को काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार, चिलौनाकला रामपुर निवासी अमन चौहान (18) पुत्र नगदु चौहान और अनुराग सिंह (22) पुत्र संजय सिंह उचौरी मलहिया बागीचे में 11:30 बजे मौजूद थे। इसी दौरान दो बाइक सवार चार हत्यारे पहुंचे और अमन चौहान और अनुराग सिंह को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी।


गोलियों की तड़तड़ाहट सुन जबतक गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचते तब तक हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। इसके बाद परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गये और डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दिया। जानकारी होने पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के मान-मनौव्वल में जुट गए, वही तब तक घटना की जानकारी होने पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी घटनास्थल पर पहुँच गये और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की आश्वाशन देते हुए परिजनों को समझाया तब जाकर परिजन मानते हुए, घटना के करीब पाँच घंटे बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही पुलिस ने घटनास्थल तीन खोखा भी बरामद किया, और घटना की हकीकत तक पहुँचने के लिए जगह जगह दबिश दे रही हैं, साथ ही घटना के जल्द से जल्द अनावरण के लिए चार टीमों को भी गठित कर दिया गया है। वही गांव पीएससी के दो कंपनी तैनात कर दी गई है
