spot_img

PPL कंपनी द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को उपहार दिया गया

गाजीपुर| अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सुसुंडी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी FPO सुसुंडी के कार्यलय पर महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया
यह कार्यक्रम पैरादीप फास्फोरस नवरतना PPL कंपनी द्वारा आयोजित किया गया इस कंपनी द्वारा आई हुई सभी 100 महिलाओं को एक-एक स्टील का टिफिन बॉक्स नाश्ते से भरकर गिफ्ट दिया गया | कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग गाजीपुर द्वारा आई हुई प्रियंका प्रजापति , व मनो -सामाजिक परामर्शदाता अशरफ जहा जी ने सभी 100 महिलाओं को एक-एक सेनेटरी पैड महिला दिवस के अवसर पर निशुल्क सप्रेम भेंट किया और महिलाओं को घरेलू हिंसा व वन स्टाप सेंटर , कन्या सुमंगला योजना व हेल्प लाइन नंबर के बारे में बताया समुन्नति फाऊंडेशन चेन्नई के प्रदेश मैनेजर अरविंद सिंह ने महिलाओं को संबोधित किया| और नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर के द्वारा भी इस महिला दिवस कार्यक्रम में सहयोग किया गया आज इस महिला दिवस कार्यक्रम में FPO सुसुंडी के लिए 35 महिलाओं ने पैसा जमा करके मेंबर बना आज FPO सुसुंडी के इतिहास में बहुत अच्छा दिन था|

कि एक ही दिन में एक समय पर एक जगह 35 महिलाएं मेंबर बनी इस महिला दिवस कार्यक्रम में उजाला टेंट हाउस सुसुंडी द्वारा पांच महिलाओं को बेहतर कार्य के लिए दीवाल घड़ी उपहार दिया गया| उसके बाद नवरत्न कंपनी द्वारा पांच महिलाओं को अंग वस्त्र में एक-एक साल देकर सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में फसल बीमा योजना द्वारा FPO सुसुंडी को एक सीटर सेट दिया गया आज महिला दिवस कार्यक्रम में आई हुई सभी महिलाएं अपना सम्मान और उपहार पाकर बहुत खुश थे अंत में कार्यक्रम के समापन के समय सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली मिलन समारोह कार्यक्रम भी किया| नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर की तीन NYV आरती विश्वकर्मा, आकांक्षा कुमारी, और मुस्कान, कुमारी ने सहयोग किया सुसुंडी फार्मर प्रोड्यूसर FPO सुसुंडी की तीनों एल,आरपी प्रियंका देवी ,विमला देवी, और सुनीता देवी ने सराहनीय सहयोग किया इस कार्यक्रम को सफल करने में अंजलि देहात से देहात देहात सखी , कृष्णा भारती ,अंजली भारती, आरती विश्वकर्मा, को भी अच्छे VR के रूप में कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया
अंत में इस कार्यकर्म में आई हुए सभी महिलाओं आभार व्यक्त FPO सुसुंडी के निर्देशक संजय राजभर ने किया

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page