spot_img

लड़की ने चिट्टी लेने से इंकार, लड़के ने फावड़े के वट से पीटा, दुकदमा दर्ज

spot_img
spot_img

करण्डा। करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती द्वारा चिट्ठी लेने से इंकार करना भारी पड़ गया। नाराज युवक ने फावड़े के वट से युवती की जमकर पिटाई कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मां ने स्थानीय थाना में तहरीर देते हुए बताई कि मेरी लड़की को आनन्द पाण्डेय चिट्टी दे रहा था। मेरी पुत्री द्वारा लेने से मना करने पर फावड़े के बेट मार दिया, कमर, हाथ , सर में चोटों आई है। शिकायत करने पर युवक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page