By पवन मिश्रा
सुनीला देवी के साथ रूद्रानंद झा राजेश झा, सौरव झा एवं उनके समधिन संजू देवी भगदड़ के दौरान बिछड़ गई थी
सैदपुर। प्रयागराज अमृत स्नान के दौरान संगम तट पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हो गए। तो वहीं बिहार राज्य के पटना के जिला मधेपुरा थाना श्रीनगर ग्राम रामनगर बेला की रहने वाली सुनीला देवी अपने परिवार से भगदड़ के दौरान बिछड़ गई। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक अज्ञात गाजीपुर के व्यक्ति से हुई उसने यह कह कर अपने साथ गाजीपुर लाया कि वहां तक हम छोड़ देंगे, फिर आप वहां से चली जाएगा इस पर उसे अज्ञात व्यक्ति के साथ सैदपुर कोतवाली के पास पहुँचा उसके बाद जब सैदपुर पुलिस को जानकारी हुई तो महिला सिपाही रोली सिंह एवं नम्रता सोंनकर ने उस महिला से उनके घर के पते और नाम पूछा एवं तत्काल कोतवाल सैदपुर योगेंद्र सिंह ने बिहार पुलिस से संपर्क साधा और इस बाबत उन्हें जानकारी दी, कुछ देर बाद महिला के परिजन सैदपुर कोतवाली आए पहचान करने के बाद उसे महिला को अपने साथ लेते गए महिला अपने परिवार से मिलने के बाद योगी की पुलिस की तारीफ की और परिवार से मिलने के बाद काफी खुश नजर आई।