spot_img
spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी ट्रक में आग, जांच में जुटी पुलिस

spot_img
spot_img

गाजीपुर । जमानियां कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बाईपास क्रासिंग के पास एनएच-24 पर सोमवार की रात करीब 9:30 बजे गिट्टी लदे ट्रक में अज्ञात लोगों ने मामूली बात को लेकर आग लगा दी। जिससे ट्रक धूं-धूं करके जलने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

https://youtu.be/uPyvmKJdbXY?feature=shared
ट्रक चालक सुभाष ने बताया कि मिर्जापुर से गिट्टी लेकर सिवान जा रहे थे। जब वे रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तो उनकी ट्रक एक बाइक सवार से हल्के से टकरा गई।
इसके बाद बाइक सवार और उसके साथी गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने फोन कर अन्य लोगों को भी बुला लिया। चालक के अनुसार मामूली बात पर उन लोगों ने मिलकर ट्रक में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने सुरक्षा के मद्देनजर दोनों ओर से राजमार्ग पर यातायात रोक दिया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद ही राजमार्ग पर यातायात बहाल हो सका, लेकिन तब तक ट्रक को भारी नुकसान हो चुका था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद ट्रेन परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और ट्रेनें निर्धारित समय पर गुजरती रहीं। स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि आग लगने से ट्रक जल गया है। चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक तहरीर नहीं मिला है। फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page