सैदपुर। गुरुवार की दोपहर को सैदपुर के बौरवां गांव स्थित राजभर बस्ती की महिलाओं ने सैदपुर तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने बस्ती के पास खुल रही शराब की दुकानों को आबादी से दूर खोले जाने के संबंध में मांग पत्र तहसीलदार देवेंद्र यादव को सौंपा।
महिलाओं ने बताया कि पहले देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान बौरवां बाजार में संचालित हो रही थी। अब इन दुकानों को बस्ती के पास खोला जा रहा है। वहां शराब पीकर नशे की हालत में मौजूद लोग पास से आने जाने वाली बस्ती की महिलाओं पर गंदी फब्तियाँ कस रहे हैं।
बस्ती की महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। बहू बेटियां घर में कैद रहने को मजबूर है। शराब पीकर लोग सड़क पर उल्टियां कर रहे हैं। गिर रहे हैं। बहू बेटियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि अगर दुकान को आबादी से दूर नहीं ले जाया गया, तो वहां कभी किसी की संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है। मारपीट हो सकती। अभी तो बस्ती की थोड़ी महिलाएं ही आई है। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई, तो पूरे बस्ती के लोग तहसील में विरोध प्रदर्शन करेंगे।