spot_img

पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी ने गाजीपुर पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, दिये आवश्‍यक निर्देश

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

गाजीपुर। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र , वाराणसी द्वारा जनपद गाजीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं/इकाईयों एम0टी0 शाखा, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, पुलिस चिकित्सालय, भोजनालय, आर0ओ0 प्लांट एवं बैरकों आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित बारबर शॉप व जिम के जीर्णोद्धार का उद्घाटन/सुन्दरीकरण का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती से संबंधित प्रशिक्षु आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन में चल रही तैयारियों/निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। आरटीसी बैरक, मेस, क्लासरूम आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित को दिशा-निर्देश भी दिए गए। पुलिस ऑफिस में जन सुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना गया तथा उनकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा पुलिस ऑफिस स्थित जनसुनवाई कक्ष के जीर्णोद्वार का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा सम्पूर्ण कार्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। शाखाओं के निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त कर्मचारियों को निष्ठा, मेहनत, लगन व समर्पण की भावना से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए ।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page