सरौली गांव में मिला दो अजगर
सैदपुर। क्षेत्र अंतर्गत सरौली गांव हनुमान मंदिर के पास बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे दो अजगर दिखा। इसे देख कुछ ग्रामीण सहम गये। सरौली गांव निवासी आयुष यादव ने बताया कि, अचानक नीम के पेड़ पर चिड़िया चह, चाहने लगी।कुछ ग्रामीण अपने घर से खेत सिवान को जा रहे थे, इस दौरान एक 5 फुट अजगर को निम के पेड़ पर लटकता हुआ देख कर भयभीत हो गये, । दूसरा अजगर 6 फुट का , नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था । अजगर निकलने की सूचना राकेश यादव ने 112 नंबर को दिया । कुछ समय बाद पीआरबी 3167, रामपुर माझा पुलिस मौके पर पहुंचकर । हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, कांस्टेबल दीपक, चालक , अनिल व ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू किया गया ।तत्काल दोनो अजगरों को बीच रास्ते में हेड कांस्टेबल सत्येंद्र द्वारा वन विभाग तराव प्रभारी रामअशीष को सुपुर्द कराया गया ।
मौके पर समाज सेवी- अनीष यादव ,गोलू यादव ,गुड्डू यादव, राकेश यादव अतुल यादव ,राजा चौधरी ,विजय चौधरी ,नेपाली चौधरी ,बकाटू चौधरी ,दीपक यादव एवं सरौली ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहे।