spot_img

दस हजार रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार, मचा हड़कंप

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

जमीनी विवाद में रिपोर्ट लगाने के एवज में मांगा दस हजार रुपए

गाजीपुर। एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रिश्वत लेते एक दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रेवतीपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक लल्लन यादव को थाने के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार की सूचना होते ही थाना परिसर में हडकंप मच गया।
मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी नंदलाल यादव ने एंटी करप्शन वाराणसी के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि बीते 28 फरवरी को उनके पाटीदार से जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इस संबंध में उन्होंने बीते 7 मार्च को गाजीपुर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था।
रेवतीपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक ललन यादव ने रिपोर्ट भेजने के एवज में दस हजार रुपए की मांग की थी।
उन्होंने कहा था कि अगर रुपया नहीं दिए तो मैं उल्टी रिपोर्ट लगाकर भेज दूंगा। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की है। आरोपी दारोगा देवरिया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। वह 1991 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। 2024 में उसे उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली। जुलाई 2024 से वह रेवतीपुर थाने में तैनात था। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दारोगा के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर रही है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page