सादात। ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल किया गया वितरित सादात पंचायत बैरक विकासखंड सादात अंतर्गत सत्य मार्ग दरबार ट्रस्ट के द्वारा बढ़ती हुई शीत लहर घने कोहरे एवं ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिंडरा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमकारनाथ रहे, इस कार्यक्रम का आयोजन सत्य मार्ग दरबार ट्रस्ट के संरक्षक आकाश यादव ने किया।