सैदपुर। खानपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा करमपुर में चोरों द्वारा एक बंद घर को निशाना बनाकर घर में रखे नगदी,जेवरात व घरेलू सामान उड़ा ले गए। करमपुर निवासी आलोक कुमार ने खानपुर थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उनकी पूरी परिवार लखनऊ में नौकरी करता है घर पर ताला बंद रहता है।

पाटीदार द्वारा फोन पर आलोक कुमार को सूचना दी गई की आपके मकान का ताला टूटा हुआ है आलोक कुमार परिवार के साथ 18 मार्च को सुबह 9:00 बजे जब।लखनऊ से अपने गांव पर आए तो देखें कि घर के अंदर रखा सोने का हार, 3 कान का 1 नथिया, 1मांगटीका, 2अंगुठी,1 पायजेब सहित दो लाख अस्सी हजार नगदी व और घर में लगे एलईडी टीवी कर उठा ले गए। आलोक कुमार ने खानपुर थाना में तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है।