spot_img
spot_img

गाजीपुर के खिलाड़ियों ने इंदौर में किया धमाल

spot_img
spot_img

राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान

by शुभम मोदनवाल

गाजीपुर| मध्य प्रदेश के इन्दौर जिले में 3 से 5 जनवरी तक आयोजित छठवीं राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने ओवर ऑल तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया । जिला क्वान की डो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खांन ने बताया कि इस उपलधि में गाजीपुर के खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा । उत्तर प्रदेश टीम में चयनित जिले के 11 खिलाड़ियों ने विभिन्न उम्र व भार वर्गों में पदक जीत कर प्रदेश टीम को देश मे तृतीय स्थान दिलाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।

स्पेयरिंग इवेंट के 12 वर्ष आयु वर्ग के 41 किग्रा में श्रेयश यादव व 49 किग्रा में मयूर शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता है । 14 वर्ष आयु वर्ग में 39 किग्रा में उत्कर्षिटीता पाल तो 44 किग्रा में गंगेश मौर्या ने स्वर्ण पदक जीता । 48 किग्रा में दुर्गा प्रताप सिंह यादव ने रजत पदक तो 52 किग्रा में पीयूष सिंह यादव ने स्वर्ण पदक जीता । 61 किग्रा में मुहम्मद एह्तेशाम ने रजत तो 61 किग्रा से ऊपर के भार वर्ग में अमन चौरसिया ने स्वर्ण पदक जीता वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग के 58 किग्रा में मुहम्मद एहतेशाम कमाल ने स्वर्ण पदक जीत है । सीनियर आयु वर्ग के 63 किग्रा में एक मात्र महिला खिलाड़ी नेहा राय ने स्वर्ण पदक जीता है । क्वांस इवेंट के इंडिवीजुवल टीम में सानदार खेल का प्रदर्शन करते हुवे सीनियर पुरुष खिलाड़ी सचिव कुशवाहा ने अंडर 30 में स्वर्ण पदक जीत कर उत्तर प्रदेश टीम का पल्हड़ा पदक तालिका में काफी भारी कर दिया जिसके बदौलत उत्तर प्रदेश ओवर ऑल तृतीय ट्रॉफी पर अपना दावेदारी पक्का करने में सफल रही । उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव व जिला क्वान की डो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर में जिले के सभी राष्ट्रीय पदक विजेताओं को संम्मानित किया जाएगा ।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page