गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव में रविवार दोपहर करीब 2 बजे आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में आने से पिता और पुत्री झुलस गए. जानकारी के मुताबिक, करकटपुर गांव के चंचल राम (38) और उनकी बेटी नंदनी (16) खेत में काम कर रहे थे, तभी हल्की बारिश होने लगी और बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब करकटपुर गांव से करीब दो दर्जन मजदूर सिवान में फसल कटाई कर रहे थे. अचानक बिजली गिरने से चंचल राम और उनकी बेटी दर्द से चीखने लगे, जिससे मौके पर भीड़ जुट गई. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने चंचल राम को वाराणसी रेफर कर दिया, जबकि नंदनी का इलाज स्थानीय डॉक्टर के पास जारी है।