spot_img

बाँसुपुर- समाजसेवा के संदेश के साथ मनाया गया डिंपल यादव का जन्मदिन

spot_img
spot_img
spot_img

सैदपुर। समाजवादी पार्टी की नेत्री डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर बाँसुपुर गांव में सादगीपूर्ण लेकिन जनसेवा से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव महिला सभा एवं समाजवादी पार्टी तथा 374 विधानसभा प्रभारी ज्योति पाण्डेय के नेतृत्व में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया, साथ ही जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण, निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं अन्य दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

ओमप्रकाश भारती के द्वारा कंबल वितरण करते हुए

कार्यक्रम का उद्देश्य डिंपल यादव के जन्मदिन को सेवा, संवेदना और समाजहित के संकल्प के रूप में मनाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर नेत्र जांच कराई तथा आवश्यक दवाइयों का लाभ लिया। ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को एक हजार कंबल वितरित किए गए, जिससे ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैदपुर समाजवादी पार्टी के विधायक अंकित भारती के पिता ओ.पी. भारती उपस्थित रहे।

कैंप में दवा वितरण करते हुए का फोटो

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के साथ खड़ी रही है और ऐसे सामाजिक कार्यक्रम पार्टी की जनसेवा की भावना को दर्शाते हैं। उन्होंने ज्योति पाण्डेय द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और इसे पार्टी की नीतियों के अनुरूप बताया।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो की संख्या महिलाएं रही उपस्थित

इस अवसर पर जनार्दन यादव, शहजाद, चंद्रिका यादव, कामेश्वर यादव, रविन्द्र पाण्डेय, विजेंदर यादव, कल्पनाथ यादव सहित समाजवादी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं सहयोगी उपस्थित रहे। सभी ने डिंपल यादव के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनके जनसेवा के कार्यों को प्रेरणादायक बताया।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page