(आठ अप्रैल को होगी डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग टीम का ट्रायल )
सैदपुर। उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में मेरठ में 10 अप्रैल से आरंभ होने जा रही राज्य स्तरीय यूथ बालक व बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु गाजीपुर जिले का चयन 8 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी परिसर में आयोजित होगी । गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यवाहक सचिव वसीम अहमद ने कहा कि उक्त ट्रायल में जिला मुक्केबाजी संघ से पंजीकृत समस्त क्लबों अथवा अकादमियों को आमंत्रित किया गया है , समस्त प्रतिभागी बोक्सरों को भार मापन के समय अपना आधार व जन्म प्रमाण पत्र की सत्य प्रति के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य है । जिला मुक्केबाज संघ के अध्यक्ष व गौतम स्पोर्ट्स अकादमी व छात्रावाश के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि चयनित समस्त खिलाड़ी 9 अप्रैल को मेरठ के लिए रवाना होंगे ।