spot_img

सारनाथ वृद्धा आश्रम में क्रिसमस उपरांत बिस्कुट वितरण, बुजुर्गों संग बांटी खुशियां

spot_img
spot_img
spot_img


वाराणसी। सारनाथ स्थित वृद्धा आश्रम में क्रिसमस डे के उपरांत सेवा और संवेदना का अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। जय माँ राजकुमारी देवी सिलाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र के संस्थापक ज्योतिजयानन्द पाण्डेय एवं नीतू शुक्ला ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ आश्रम पहुंचकर वहां रह रहे वृद्धजनों के बीच बिस्कुट वितरण किया और सभी के साथ खुशियां साझा कीं।
इस अवसर पर संस्थापक ज्योतिजयानन्द पाण्डेय ने कहा कि पर्व और त्योहार केवल उत्सव मनाने तक सीमित नहीं होने चाहिए, बल्कि समाज के उपेक्षित और जरूरतमंद वर्ग के साथ खुशियां बांटना ही इनका वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन समाज की धरोहर होते हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।
नीतू शुक्ला ने भी आश्रम में मौजूद बुजुर्गों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके स्वास्थ्य और जरूरतों की जानकारी ली तथा भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य करते रहने का संकल्प जताया।
बिस्कुट वितरण के दौरान वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। आश्रम प्रशासन ने इस मानवीय पहल के लिए जय माँ राजकुमारी देवी प्रशिक्षण केंद्र और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम ने समाज में सेवा, सहानुभूति और मानवीय मूल्यों का सकारात्मक संदेश दिया।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page