सैदपुर। किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह को दी गई श्रद्धांजलि 23 दिसंबर 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव खेदन यादव के निवास स्थान पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा उनके किसान हितैषी विचारों को याद किया। इस अवसर पर रामजी सोनकर ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई में समर्पित कर दिया। उन्होंने कृषि सुधार, किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए। उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और वर्तमान समय में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मार्गदर्शक हैं।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रामजी सोनकर, सुरेन्द्र जायसवाल, मुसाफ़िर यादव, सेक्टर पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार यादव (भीम), राजेश सोनकर, सुदामा यादव, राधेश्याम यादव, चंद्रप्रकाश यादव सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने किसानों के सम्मान, अधिकार और हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।





