करण्डा। करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती द्वारा चिट्ठी लेने से इंकार करना भारी पड़ गया। नाराज युवक ने फावड़े के वट से युवती की जमकर पिटाई कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मां ने स्थानीय थाना में तहरीर देते हुए बताई कि मेरी लड़की को आनन्द पाण्डेय चिट्टी दे रहा था। मेरी पुत्री द्वारा लेने से मना करने पर फावड़े के बेट मार दिया, कमर, हाथ , सर में चोटों आई है। शिकायत करने पर युवक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।