गाजीपुर। रामपुर फूफूआंव गांव निवासी विशाल कुमार पुत्र सूबेदार राम ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों पर सिर पर वार कर घायल कर देने की तहरीर दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मैं टेंट में वेटर का कार्य करता हूँ।पांच दिन का बकाया दो हजार रुपया मांगने पर बुधवार की सुबह आठ बजे गांव के ही विजय कुमार के यहां गया तो वह और इनके पिता रामबचन गाली गलौज करने लगे और विजय ने पेंचकस से सिर पर वार कर दिया जिससे सिर फट गया।पिता द्वारा ललकार कर मुझे मरवाया गया जिससे मैं घायल हो गया।चीख पुकार सुन अगल बगल के लोग पहुंचे तो विपक्षी यह धमकी दिए कि अगर दुबारा पैसा मांगने आये तो तुम्हारा लाश पता नहीं चलेगा।