spot_img

मजदूरी का पैसा मांगने पर वेटर के सर पर किया वार

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

गाजीपुर। रामपुर फूफूआंव गांव निवासी विशाल कुमार पुत्र सूबेदार राम ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों पर सिर पर वार कर घायल कर देने की तहरीर दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मैं टेंट में वेटर का कार्य करता हूँ।पांच दिन का बकाया दो हजार रुपया मांगने पर बुधवार की सुबह आठ बजे गांव के ही विजय कुमार के यहां गया तो वह और इनके पिता रामबचन गाली गलौज करने लगे और विजय ने पेंचकस से सिर पर वार कर दिया जिससे सिर फट गया।पिता द्वारा ललकार कर मुझे मरवाया गया जिससे मैं घायल हो गया।चीख पुकार सुन अगल बगल के लोग पहुंचे तो विपक्षी यह धमकी दिए कि अगर दुबारा पैसा मांगने आये तो तुम्हारा लाश पता नहीं चलेगा।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page