spot_img

बीएसए ने प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पाण्डेय को किया निलबिंत

spot_img
spot_img

करंडा। एसएमसी और एमडीएम में गबन की शिकायत पर गाज़ीपुर बीएसए हेमंत राव ने बिशुनपुरा उपरवार प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया है। हरिकेश यादव की लगातार शिकायत के बाद गाजीपुर बीएसए द्वारा त्रिसदस्यीय अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे । त्रिसदस्यीय जांच से शिकायतकर्ता हरिकेश यादव असंतुष्ट था। दोनों अधिकारियों द्वारा जांच में यह बता दिया गया था की आपसी रंजिश के कारण बार बार शिकायतकर्ता शिकायत कर रहा है। इसके बावजूद भी हरिकेश साक्ष्य के आधार पर शिकायत करता रहा ।फिर इस मामले को कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए गाजीपुर जिलाधिकारी को जांच करने के आदेश दिए थे। बुधवार को जांच में पाया गया कि एसएमसी एवं एमडीएम में गबन किया गया है प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडे को इस मामले की जांच के बाद आरोपी पाया गया जिस पर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पाण्डेय को गाज़ीपुर बीएसए हेमंत राव ने शुक्रवार को पुनः निलंबित कर दिया।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page