गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र में स्थित आर्यन हॉस्पिटल रविवार को उस समय सनसनी का केंद्र बन गया, जब अस्पताल की दूसरी मंज़िल से एक स्टाफ नर्स के गिरने की संदिग्ध घटना सामने आई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि आर्यन हॉस्पिटल, जो बिरनो ब्लॉक से कुछ ही दूरी पर स्थित है, वहां कार्यरत युवती स्टाफ नर्स अचानक दूसरी मंज़िल से नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही बिरनो पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल नर्स को आनन-फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
“ऊपर किसी को जाने नहीं दिया गया” – परिजनों का सनसनीखेज आरोप
घायल नर्स के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बहन पिछले करीब एक माह से आर्यन हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्यरत थी और अस्पताल परिसर में ही रहकर ड्यूटी कर रही थी। रविवार को अचानक उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन छत से गिर गई है।
जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि घटना के समय नर्स और डॉक्टर दूसरी मंज़िल पर थे और उसी दौरान किसी भी व्यक्ति को ऊपर जाने से सख्ती से रोका जा रहा था। लोगों को डांट-फटकार कर नीचे भेज दिया गया।
परिजनों का आरोप है कि कुछ देर बाद अस्पताल के पीछे से रोने की आवाज आई। जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि युवती दूसरी मंज़िल से नीचे गिरी हुई थी।
पीड़िता के भाई का कहना है कि उनकी बहन पिछले एक सप्ताह से मानसिक रूप से काफी परेशान थी। उन्होंने आशंका जताई कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर द्वारा उनकी बहन को जानबूझकर नीचे फेंका गया है। घायल नर्स शादियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताई जा रही है।





