spot_img

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या से पत्रकारिता जगत में आक्रोश, मौन धारण कर दिया श्रद्धांजलि

spot_img
spot_img

गाजीपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। आज गाज़ीपुर प्रेस क्लब ने दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और उसके परिवार को इस घड़ी में सहन शीलता की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान मौजूद गाजीपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यो द्वारा दिनों दिन पत्रकारिता के क्षेत्र मे बढ़ती असुरक्षा तथा आए दिन घटते अप्रिय घटनाक्रम पर चिंता जाहिर करते हुए, युवा पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की नृशंस हत्या पर रोष एवं शोक व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन कर रहे क्लब के संरक्षक मनीष मिश्रा द्वारा कहा गया कि कलमकार पत्रकार समाज का आईना होते है, जो समाज का स्वरुप होता है पत्रकार उसे प्रकाशित करता है, लेकिन देखने में यह आ रहा है कि समाज के विकृति को उजागर करने का प्रतिफल पत्रकार को आघात के रुप में झेलना पड़ रहा है। क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार द्वारा पत्रकारिता की चुनौती एवं अवरोधों का विस्तार से वर्णन किया गया। साथ ही निरंतर घट रही दुखद घटनाओं एवं असुरक्षित होते पत्रकारिता के क्षेत्र पर चिंता जाहिर करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। महामंत्री कृपा कृष्ण ‘केके’ और उपाध्यक्ष मनीष सिंह द्वारा दिनों दिन बिगड़ती पत्रकारिता की दशा और असुरक्षा के पनपते माहौल का उल्लेख करते हुए सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून के त्वरित क्रियान्वन की आवश्यकता पर बल दिया। श्रद्धांजलि सभा मे प्रमुख रूप से क्लब के कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार, रतन कुमार, प्रमोद यादव, चंद्रमौली पांडेय, प्रभाकर सिंह, अजय कुमार, पवन मिश्रा, इकरार खान, ओमप्रकाश, पारसनाथ, मोतीलाल, अखिलेश यादव, आसिफ, प्रदीप शर्मा, आरिफ, शाहिद, संजीव कुमार, आरएन राय, लक्ष्मीकांत, विनोद खरवार, सन्दीप, रजत, अरुण आदि पत्रकार मौजूद रहे।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page