चोर को पकड़े जाने के बाद भीतरी बाजार के लोगों ने राहत की सांस ली
सैदपुर। सैदपुर थाना अंतर्गत भीतरी चौकी में चोर आतंक से भीतरी बाजार के लोग भयभीत थे। चोर द्वारा एक ही रात सात दुकानों का ताला तोड़ा गया था। भीतरी चौकी की पुलिस लगातार चोर की तलाश कर रहा था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर रविवार रात्रि लगभग 11:45 पर भीतरी चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश यादव धुँआर्जुन पुलिया नहर के पास पहुंचे तो एक आदमी एक मकान के पीछे छुपे दिखा।
पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल कुमार(21) पुत्र मनोज राम थाना करंडा का निवासी बताया तलाशी लेने पर उसके पैंट से सात पैकेट सिगरेट व पांच हजार नगद व एक अवैध तमंचा बरामद हुआ। कड़ाई से पूछने पर बताया कि रुपए और सिगरेट भीतरी बाजार से दुकानों का ताला तोड़कर चुराए थे, और बाकी के पैसे खर्च हो गए हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव हेड का.विनीत प्रकाश पांडेय, का. अंकित चौधरी,आजाद हिंद,कुलदीप पासवान रहे