गाजीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण सांख्यिकी सेवा संघ के वार्षिक चुनाव में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से जयप्रकाश सिंह यादव को अध्यक्ष और दीपक सिंह को महामंत्री चुना गया। नई कार्यकारिणी में पूजा सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराग रघुवंशी को उपाध्यक्ष, मोनाजिर को संयुक्त मंत्री, योगेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष और वैभव कुमार को ऑडिटर नियुक्त किया गया। उदय भान सिंह और निरंजन प्रसाद चौधरी संगठन के संरक्षक बने रहेंगे। पिछले कुछ समय से सदस्यों की कमी के कारण धीमी गति से चल रहे संगठन में 16 नए शोध अधिकारियों की नियुक्ति के बाद नई ऊर्जा का संचार हुआ है। चुनाव प्रक्रिया में एनएचएम प्रभारी डॉ. मनोज सिंह, डॉ. जे.एन. सिंह और डॉ. शिशिर शैलेश समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। एसीएमओ डॉ. जे.एन. सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन आलोक राय ने किया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, कुष्ठ रोग प्रभारी डॉ. रामकुमार, राघवेंद्र सिंह, रवि शंकर और इशांक श्रीवास्तव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।