वर्दी में पहली बार अकादमी पहुंचे हर्ष सिंह का खिलाड़ियों व कोच ने किया भव्य स्वागत
सैदपुर। क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के लिए यह गर्व का क्षण है कि अकादमी का एक और खिलाड़ी भारतीय थल सेना की वर्दी पहनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुका है। इस बार अकादमी के अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्ष सिंह का चयन भारतीय थल सेना के बैंगलोर स्थित ए.एस.सी. सेंटर में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत हुआ है ।

छः माह के विशेष सैन्य प्रशिक्षण के पश्चात् जनपद आगमन पर हर्ष सिंह पहली बार वर्दी में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने गुरु एवं अकादमी निदेशक अमित कुमार सिंह का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर अमित कुमार सिंह ने गाजे-बाजे एवं फूल-मालाओं से हर्ष सिंह का भव्य स्वागत किया ।
अकादमी के अन्य खिलाड़ी अपने साथी को सेना की वर्दी में देखकर अत्यंत उत्साहित नजर आए । साथियों ने हर्ष सिंह को फूल-मालाओं से लादकर मुंह मीठा कराया ।

हर्ष सिंह को सम्मानित करने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि सैदपुर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद वे कई बार गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के बारे में सुनते रहे थे, परंतु आज पहली बार यहां आने का अवसर मिला । उन्होंने हर्ष सिंह के जीवन के संघर्षों और चुनौतियों के बारे में जानकर आश्चर्य व्यक्त किया तथा हर्ष सिंह एवं उनकी माता कांति सिंह की जीवटता और संघर्षशीलता की सराहना की । हर्ष सिंह की माता कांति सिंह ने इस सफलता का पूरा श्रेय उनके गुरु अमित कुमार सिंह को देते हुए कहा कि जीवन में अनेक संघर्ष रहे, पर जिस प्रकार गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक एवं ताइक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने उन्हें संबल दिया, उसे वे जीवन भर नहीं भूल सकतीं ।





