spot_img

गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर में लगा फिजिकल वर्कशॉप

spot_img
spot_img

फिजिकल वर्कशॉप में गैबिपुर के खिलाड़ियों को मिला स्वास्थ्य जानकारियां :-

सैदपुर।  खिलाड़ी को स्किल के साथ इंजरी से रिकवरी और सरीर के ढांचे को ठीक रखना एक बड़ी चुनौती होती है जिससे उनकी नौकरी भर्ती व भविष्य की चुनौतियों के लिए वे पहले से ही तैयार रह सकें। यह कहना था डॉ० नीलोफर मारिया का, डॉ० मारिया वाराणसी की प्रख्यात स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपीस्ट् हैं जो गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय फिजिकल वर्कशॉप में उपस्थित थीं। डॉ० नीलोफर मारिया हैदराबाद में सेवा देने के दौरान सानिया नेहवाल और पी.वी. सिंधु जैसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को ट्रीटमेंट किया है और बाद में लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज और बाबु बनारसी दास स्पोर्ट्स सेंटर के कई खिलाड़ियों को उनके इंजरी से रिकवर होने में उनकी मदद की। डॉ० मारिया ने कहा कि इस अकादमी के बारे में वाराणसी में कइयों से सुना था पर आज यहां पर उपस्थित होकर अच्छा महसूस हो रहा है।

उन्होंने यहां के खिलाड़ियों के अनुशाशन व निर्धारित दिन चर्या के लिए अकादमी के प्रबंधक व ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह की प्रशंसा की। कार्यक्रम की संयोजिका व गौतम सेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा उमा सिंह ने कहा कि जल्द ही डॉ० मारिया जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करके संस्था से जुड़े खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, अध्यापकों, ब्यवस्थापन समिति व संस्था के समस्त सदस्यों के साथ ही आस पास के गाँव के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगीं जो कि सभी के लिए निःशुल्क रहेगा। इस अवसर पर गौतम सेवा फाउंडेशन की कोषाध्यक्षा प्रिया सिंह, बॉक्सिंग कोच जयहिंद यादव, ताइक्वांडो प्रशिक्षक बिपूज कुशवाहा, डबलू कुमार, अल्का मौर्या, स्तुती चौहान, अरबाज खांन इत्यादि लोग उपस्थित थें।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page