spot_img

गाजीपुर जेल ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ बदमाश

spot_img
spot_img
spot_img
  • मरदह पुलिस ने लाल बाबू मौर्य को था पकड़ा, जेल में दाखिल होने से पूर्व हुआ फरार

गाजीपुर। मरदह थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा एक साथी बदमाश शनिवार की देर शाम कोर्ट में पेशी बाद जेल में दाखिल होने के दौरान पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि ग्रामीण के सहयोग शुक्रवार को मरदह पुलिस ने लाल बाबू मौर्य निवासी बांका खास थाना कासिमाबाद समेत पुनित राय निवासी शेरपुर कला थाना भांवरकोल को पकड़ा था। शनिवार को पुलिस ने इनकी निशान देही पर चोरी की तीन बाइकों समेत तमंचा व आभूषणों को बरामद किया था। इन दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में पूर्व में ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने संबंधित धराओं में इन दोनों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस दोनों को जेल में दाखिल कराने के लिए आई थी। सूत्रों के मुताबिक जेल में दाखिल होने से पूर्व लाल बाबू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में बातचीत करने के लिए पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई। पुलिस के एक जिम्मेदार अधिकारी ने खबर की पुष्टि कर दी है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page