spot_img

खाद्य विभाग का सैदपुर में मिठाई की दुकान एवं खोवा मंडी में छापा

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

दुकान बंद कर एवं बाल्टी एवं पारात में खोवा लेकर इधर-उधर भागते दिखे खोवा व्यापारी

सैदपुर| आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य सें अभिसूचना आधारित प्रभावी विशेष अभियान चलाकर कुल-13 नमूना संग्रहित किया गया, जिसमें राधा कृष्ण स्वीट हाउस सादात बस स्टैण्ड, सैदपुर गाजीपुर स्थित राधेश्याम यादव के प्रतिष्ठान से बर्फी का 01 नमूना श्री राधा कृश्ण स्वीट हाउस सादात बस स्टैण्ड, सैदपुर गाजीपुर स्थित राधेष्याम यादव के विनिर्माण प्रतिष्ठान से छेना मिठाई एवं गुलाब जामुन का 01 नमूना, मा शारदा स्वीट एण्ड कोल्ड ड्रिंक, रेलवे क्रासिंग सैदपुर, गाजीपुर स्थित श्याम सुन्दर सिंह यादव के प्रतिष्ठान से छेने की मिठाई का 01 नमूना, अब्दुल हामीदनगर सैदपुर, गाजीपुर स्थित बंशी यादव के प्रतिष्ठान से बर्फी का 01 नमूना, रेलवे क्रासिंग सैदपुर, गाजीपुर स्थित विषाल यादव के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का 01 नमूना,

रामकरन यादव स्वीट हाउस, नियर सैदपुर तहसील, गाजीपुर स्थित ओमप्रकाश यादव के प्रतिष्ठान से छेना एवं छेना मिठाई का 01-01 नमूना, स्मार्ट बाजार रिलायंस रिटेल प्रा0लि0, मालगोदाम रोड, गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान से एवं अरहर की दाल का 01 नमूना, चावल का 01 नमूना एवं पापड़ का 01 नमूना, अशोक एण्ड सन्स टेªडर्स, जंगीपुर बाजार, गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान से व नमस्ते इण्डिया घी का 01 नमूना, तथा हल्दी पाउडर (सुभाष ब्राण्ड) का 01 नमूना। संग्रहित नमूनें खाद्य विष्लेशक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पष्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही राजेन्द्र सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य), वाराणसी एवं उपजिलाधिकारी सैदपुर तथा आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)- गाजीपुर के नेतृत्व में सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर एवं गुलाबचन्द गुप्त वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ0 तूलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया एवं अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page