spot_img

काशी की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ा रहा है कला परिषद – एडीजी पीयूष मोर्डिया

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

गाजीपुर। काशी रंगमंच कला परिषद सिधौना टीम को मुंबई में दो दिवसीय सफल रामलीला मंचन के बाद गुरुवार को वापस लौटते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। कला परिषद के संरक्षक जटाशंकर मिश्रा ने सभी कलाकारों और सहयोगियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने वाराणसी में कला परिषद के अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं सम्मानित किया। पूरी लीला टीम को बधाई देते हुए एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि काशी की सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध है। जिसके मंचीय कला को काशी रंगमंच कला परिषद देशभर में सम्मान और पहचान दिला रही है। पीयूष मोर्डिया ने बताया कि जल्द ही सिधौना स्थित सिद्धनाथ धाम पर सभी कलाकारों सम्मानित किया जाएगा। यह लीला टीम रामायण मंचन के माध्यम से लीला टीम मानवीय मूल्यों का प्रचार प्रसार और संयुक्त परिवार की अवधारणा को प्रतिस्थापित करने का सार्थक प्रयास कर रहा है। मुंबई में रामलीला मंच से नारद मुनि का अभिनय कर रहे पत्रकार विन्देश्वरी सिंह का प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण देना इस टीम का सराहनीय कार्य है। कला, साहित्य और मंच से जुड़े पूर्वांचल भर के समितियों एवं लीला प्रेमियों द्वारा लीला टीम का अभिनंदन एवं सत्कार किया जा रहा है। लीला टीम को चहुओर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है। काशी रंगमंच कला परिषद के अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह ने बताया कि लीला टीम एक वर्ष के अंदर शौर्य के प्रतीक पुणे स्थित सेना के मुख्यालय और साधना के प्रतीक काशी विश्वनाथ धाम सहित समृद्धि के प्रतीक मुंबई के सांताक्रुज में रामलीला का सफल मंचन किया। लीला टीम भविष्य में बारह ज्योतिर्लिंगों सहित अयोध्याधाम में रामलीला मंचन की तैयरी कर रहा है। आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने काशी रंगमंच कला परिषद सिधौना के टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि कला परिषद रामलीला को जन जन में लोकप्रिय बना रहा है। मंच का अदभुत अभिनय और दृश्यांकन देख भाव विभोर हो रहे है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page