गाजीपुर। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बिंदवलिया गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 26 वर्षीय विवाहिता पूजा भारती पत्नी शैलेन्द्र कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने टीन शेड के घर में पाइप से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
परिजनों और पड़ोसियों के अनुसार, सुबह मोबाइल चार्जिंग और जल्दी खाना बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पूजा ने अपने पति से कहा-सुनी की, जिस पर गांव की कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद शैलेन्द्र शौचालय गया। लौटकर आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर पूजा टीन शेड की कड़ी से लटकी मिली।
शैलेन्द्र ने शोर मचाया, मौके पर ग्रामीण पहुंचे और महिला को फंदे से उतारकर तत्काल मदद के प्रयास किए गए। 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन समय अधिक होने पर गांव के वाहन से पूजा को जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पूजा के चार साल का एक बेटा है और वह पांच माह की गर्भवती भी थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।





