गाजीपुर (मरदह) वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाई-वे पर शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना मरदह थाना क्षेत्र के कछुहरा गांव के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब गाजीपुर से मऊ की ओर जा रहा एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन कछुहरा गांव स्थित नहर पुलिया के पास बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक लगभग 50 मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बाद अनियंत्रित वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जबकि बाइक पास के गड्ढे में जा गिरी।मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के सुजनीपुर गांव निवासी विनोद राजभर (25 वर्ष) के रूप में हुई है। विनोद अपने पिता शिवबचन राजभर के घर से अपनी बुआ के घर, गोविंदपुर कीरत गांव जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।





