सैदपुर (गाजीपुर)। थाना कोतवाली सैदपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मल्हीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गुरुवार की रात की बताई जा रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदर्शन राम द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार चोर विद्यालय से दो गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, एक भगोना, 20 प्लेटें, 40 किलो गेहूं और 46 किलो चावल चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी सुबह विद्यालय खुलने पर हुई, जिससे शिक्षकों व ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला का जांच शुरू कर दी है।
लगातार स्कूलों में हो रही चोरी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।





