spot_img

रामकरन इंटरमीडिएट कॉलेज में यूनियन बैंक द्वारा वॉटर कूलर-फ़िल्टर दिया गया, मेधावी छात्र सम्मानित हुये

spot_img
spot_img
spot_img

सैदपुर। ईशोपुर स्थित श्री रामकरन इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में बुधवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, गाजीपुर पश्चिम की ओर से विद्यार्थियों के हित में वॉटर फ़िल्टर एवं वॉटर कूलर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि रोहित विश्वकर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता जय सिंह ने की। अतिथियों ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल के महत्व और शिक्षा के साथ सामाजिक दायित्वों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र विवेक पाल को राष्ट्रीय स्तर की स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में आशीष यादव ‘राहुल’ व यूनियन बैंक के अधिवक्ता राजीव सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page