गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के सोढरा ग्राम सभा की नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, सोढरा गांव के बाहरी छोर पर खेतों के बीच स्थित नहर में यह शव गहरे पानी में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। सूचना मिलने पर मरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए नहर के गहरे पानी में उतरकर शव को किनारे लाया और बाहर निकाला। पुलिस फिलहाल शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इस संबंध में मरदह थाना प्रभारी तारावती ने बताया कि उन्हें नहर में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना मिली थी। उनकी टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद अज्ञात शव को बाहर निकाला।थाना प्रभारी ने बताया कि, शव देखने से कुछ दिन पुराना लग रहा है और उससे दुर्गंध आ रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।





