सैदपुर। लगातार बढ़ रही ठंड ने आम जन-जीवन को प्रभावित किया है। कड़ाके की शीतलहर के बीच सबसे अधिक परेशानी झुग्गी-झोपड़ी और बांसफोड़ बस्तियों में रहने वाले परिवारों को झेलनी पड़ रही है। इन्हीं हालातों को देखते हुए युवाशक्ति संघ ने राहत पहुँचाने की पहल की है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में उनकी टीम लगातार समाज के वंचित तबकों तक मदद पहुँचाने में जुटी है।
रविवार को इसी कड़ी में युवाशक्ति टीम ने सैदपुर क्षेत्र के हसनपुर डगरा, भीतरी मोड़ तथा चंदौली जनपद के मारूफपुर में जाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। सुबह से ही टीम के सदस्य अलग-अलग बस्तियों में पहुँचकर लोगों का हालचाल लेते दिखाई दिए। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर वृद्ध, महिलाएँ और छोटे बच्चे राहत महसूस करते दिखे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि ठंड का असर सबसे ज्यादा गरीब परिवारों, दैनिक मजदूरों और झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है। ऐसे में समाज के सक्षम लोगों को चाहिए कि वे आगे बढ़कर अपने आस-पास रहने वाले जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि युवाशक्ति संघ का उद्देश्य केवल सहयोग करना नहीं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता जागृत करना भी है।
टीम सदस्यों ने लोगों से अपील की कि यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति या परिवार गर्म कपड़ों के अभाव में कठिनाई झेल रहा हो, तो तत्काल उनकी सहायता करें। समाज की एक छोटी-सी पहल किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।
युवाशक्ति संघ की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और कहा कि ऐसी मुहिमें ठंड के मौसम में गरीबों के लिए जीवनदायिनी साबित होती हैं।





