वाराणसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में सोमवार से 102/108 के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) का 2 दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद गाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र के
102/108 के इंईएमटी भाग ले रहे हैं।
105/108 ईएमटी की यह रिफ्रेशर ट्रेनिंग पूरे नवंबर माह चलेगी और उनके पहले से मौजूद ज्ञान और कौशल को अपडेट करेगी। जिसमें उनके कौशल प्रदर्शन में सुधार कर सके। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर के अधीक्षक साहब ने किया। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद प्रतिभागियों को अपनी जिम्मेदारियों प्रति अवगत कराया और बेहतरी से अपने प्रदर्शन को सुधारने को कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ से आए ट्रेनर मनोज कुमार और विनीत सिंह के द्वारा दिया जा रहा है। इस तकनीकी प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को एंबुलेंस में अच्छी तरह से प्री हॉस्पिटल केयर देना जैसे मरीज को ऑक्सीजन देना, नेबुलाइज करना, गोल्डेन हावर में अस्पताल पहुंचाना। किस तरह से एबुलेंस में मौजूद मेडिकल इक्विपमेंट का प्रयोग करना।















