गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर संत शिरोमणि कवि रविदास जी की जयंती समारोह आयोजित हुई की गई। समारोह आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलकर सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने संत रविदास को आधुनिक चेतना का अग्रदूत बताते हुए कहा कि आज के परिवेश में जब जातिवाद और धार्मिक उन्माद अपने चरम पर है ,ऐसे दौर में संत रविदास की प्रासंगिकता बढ़ जाती है। आज की तारीख में सभी को संत रविदास के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर देश और समाज के विकास में प्रभावी भूमिका निर्वहन करने की आवश्यकता है। संत रविदास जी जाति पंथ के भेद से दूर समरस समाज की स्थापना के लिए उन्होंने अपने व्यक्तित्व से संपूर्ण समाज का विवेक जागृत किया ।उनके विचार और दर्शन हम सबका सदा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे। पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद ने कहा कि संत रविदास जी ने सर्वप्रथम हिंदू और मुस्लिम एकता स्थापित करने का प्रयास किया ।उनका कहना था कि राम और रहीम को एक समझा जाए तथा वेद और कुरान को लोग बराबर सम्मान दें ।मंदिर मस्जिद को परमपिता परमेश्वर का धर्मस्थल बता कर हिंदू और मुसलमानों को आपस में न लड़ने की सलाह देते थे। उनका कहना था कि “मंदिर मस्जिद एक है ,इन में अंतर नाही ,रैदास राम रहमान का ,झगड़ा कोउ नाही। रैदास हमारा राम जोई ,सोई है रहमान ,काबा काशी जानि यहि ,दोउ एक समान।” पुर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव ने कहा कि संत रविदास जी वर्ण व्यवस्था एवं जाति व्यवस्था के घोर विरोधी थे। वह जाति पाति, छूआछूत, और धार्मिक कट्टरता के भी घोर विरोधी थे। उन्होंने कहा कि रविदास जी का मानना था कि आदमी अपनी जाति से बड़ा नहीं होता बल्कि अपने कर्म, वाणी और चरित्र की वजह से बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि आज देश को रविदास जैसे संत की जरूरत है जो इस देश में व्याप्त जाति पाति की भावना और धार्मिक कट्टरता को समाप्त कर देश में सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने का सही रास्ता दिखा सके ।इस समारोह में मुख्य रूप से अशोक कुमार बिंद,अरूण कुमार श्रीवास्तव, रामदरस यादव, ओमप्रकाश सिंह, रविन्द्र प्रताप यादव, सदानंद यादव,शिवशंकर यादव, शिखा सिंह, जितेन्द्र भारती,लल्लन राम,परमशीला यादव, पूजा गौतम, आनन्द शंकर यादव, वंश बहादुर कुशवाहा,चन्द्रेश्वर यादव उर्फ पप्पू यादव, राहुल सिंह, रामाशीष यादव, कृष्णा यादव, पवन यादव, संदीप यादव,पंकज यादव, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे। इस समारोह का संचालन जिला कार्यसमिति के सदस्य डॉ समीर सिंह ने किया।