मौके का फायदा उठाते हुए डंपर चालक फरार
सैदपुर। जिले के औड़िहार स्थित गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। वैन की टक्कर से एक ऑटो अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसा। हादसे में ऑटो में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मंगलवार को सैदपुर नगर स्थित सब्जी मंडी से टेंपो रिजर्व कर, सब्जी की दुकान चलाने वाले खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेहता गांव निवासी लाल बहादुर (35) और वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी गांव निवासी मूलचंद सोनकर (65) अपनी सब्जियों को उसमें लादकर घर जा रहे थे। रास्ते में औड़िहार गांव निवासी अनिल यादव (38) पुत्र अतवारु यादव भी उसमें सवार हो गया। जैसे ही टेंपो गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर औड़िहार गांव स्थित तिराहे के पास पहुंचा कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अनिल यादव और मूलचंद सोनकर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।