spot_img

चन्दौली: प्रधानाचार्य से दुर्व्यवहार पर दो कर्मी निलंबित

spot_img
spot_img


सकलडीहा में सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ शुक्रवार को देर शाम दो चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया। इसपर प्रधानाचार्य ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है।

चंदौली जिले के सकलडीहा में सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ शुक्रवार को देर शाम दो चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया। इसपर प्रधानाचार्य ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है। इस घटना को लेकर शिक्षकों ने नाराजगी जताई है।

आपको बता दें कि सकलडीहा इंटर कॉलेज में नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए शनिवार को परीक्षा होनी थी। इसको लेकर शुक्रवार को विद्यालय की ओर से टेवल व बेंच लगान के लिए प्रधानाचार्य ने कर्मचारियों को निर्देशित किया था। परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही थी। इसी बीच विद्यालय के दो कर्मचारी काम के दौरान नदारद हो गए।

आरोप है कि देरी से पहुंचने पर नशे में धुत चतुर्थ श्रेणी दो कर्मियों ने प्रधानाचार्य के साथ दुर्व्यवहार किया। दुर्व्यवहार से नाराज प्रधानाचार्य ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page