By पवन मिश्रा
सैदपुर| एकाएक बढ़ती ठंड से असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की समाजसेवी करके डॉक्टर आरके पांडे एवं उनकी टीम ने बहार निकल गरीबों का दर्द समझ सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी डॉ आरके पांडे ने ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा । तब से मैं जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं ।उन्होंने बताया कि यह कार्य विगत 6 साल से करते आ रहा हूं।
कंबल वितरण को लोगों ने बताया सराहनीय कदम !
एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है ।लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। तो वही समाज सेवी विनय प्रकाश पांडे ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
डॉ आर के पांडे एवं विनय प्रकाश पांडे साथ ही ब्रिज किशोर पांडे सर्वेश पांडे के द्वारा अपने निजी आवास ग्राम पोखारीपुर ईशोपुर में असहयों को कंबल एवं खाद्य सामग्री वितरित किया गया साथ ही क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं ग्राम प्रधान की मौजूदगी रही जिसमें मुख्य रूप से हीरालाल पांडे तहसीलदार सिंह पूर्व प्रधान कमलेश राय जिला पंचायत सदस्य एवं आशीष यादव रमेश प्रधान अभिषेक यादव व समाजसेवी नीरज मास्टर सहित शशि यादव समाजसेवी आकाश सेठ उपस्थित रहे|