spot_img

अपराध निरोधक कमेटी गाजीपुर ने रौजा तिराहे पर चलाया यातायात जागरूकता अभियान

spot_img
spot_img

By शुभम मोदनवाल

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनक

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनाया गया।

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला अपराध निरोधक कमेटी गाज़ीपुर के जिला सचिव/जेल पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला कमेटी गाजीपुर द्वारा यातायात जागरूकता अभियान नगर के रोजा तिराहे पर चलाया गया जिसमें एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव, यातायात सीओ बलराम ,यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी सहित जिला अपराध निरोधक कमेटी गाजीपुर के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनकर और पंपलेट देकर जागरूक किया गया साथ ही कोहरे को देखते हुए गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाया गया वही इस कार्यक्रम के अंत में अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह और बुके देखकर अधिकारियों को प्रति आभार व्यक्त किया गया। एआरटीओ रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि अपराध निरोधक समिति बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है हम उनकी इस कार्य की सराहना करते हैं आप सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें
जोनल सचिव वाराणसी जोन के सचिव संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह संस्था शासन द्वारा संरक्षित जेल मैनुअल के अनुसार कार्य करती है जेल में बंद कैदियों के पुनर्वास एवं देख रेख के साथ साथ शासन प्रशासन के हर कार्य में सहयोग कर जनता को सरकार की नितियों के प्रति जागरूक करती है।
इस मौके पर अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अभिषेक सिंह, सुनील गुप्ता, मदन मोहन सिंह ,विनीत चौहान, सुजीत कुमार सिंह, सुभाष कुमार ,पवन मिश्रा सुनील कुमार सिंह ,अभिषेक सिंह, विनीत दुबे, मुकेश उपाध्याय शेरशाह ,पंकज पांडे , इंद्र बहादुर सिंह,प्रभाकर सिंह सही तमाम लोग उपस्थित रहे

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page