गाजीपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) पूरे देश में 25 जनवरी 2025 को राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मनाया जायेगा. जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम पीजी कालेज के प्रागण (खेल मैदान) में आयोजित किया जायेगा. पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम ( Nothing like voting½ vote for sure’ है. उन्होने कहा कि जनपद में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाय. इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ बीएलओ द्वारा बूथ पर निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वीआरसी पर, ईएलसी पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाय. आयोग से प्राप्त मतदाताओं द्वारा शपथ ली जायेगी जिसका हिन्दी तथा अग्रेजी अनुवाद की प्रति पूर्व में भेजी जा चुकी है.
अवगत कराना है कि जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम पीजी कालेज मैदान गाजीपुर में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 25 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेण्डर, अन्य वर्गों के मतदाताओं को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाय. अधिक से अधिक युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों तथा PVTG ¼Particularly Vulnerable Tribal Groups½ की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्थित कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाय. इस आयोजन में छात्र/छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता ऑनलाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाय. 25 जनवरी, 2025 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाय. आयोग के निर्देशानुसार स्कूल/कालेज/विश्वविद्यालयों में गठित ईएलसी एवं चुनाव पाठशालाओं पर भी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये जायें. बैठक में मुख्य अपर जिलाधिकारी वि./रा., समस्त उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक शहरी एवं सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.