spot_img

हाइटेंशन बिजली के खंभे से टकराया रोडवेज बस, घंटों यातायात प्रभावित

spot_img
spot_img
spot_img

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के राइस मील मोड़ तिराहा के पास बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब टोचन के दौरान एक खराब रोडवेज बस एनएच 24 के सड़क पटरी पर लगे हाइटेंशन बिजली के खंभे में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया। संयोग अच्छा रहा कि इस दौरान किसी जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि बड़ेसर नहर स्थित कंपोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान के पास पिछले दो दिनों से एक रोडवेज बस खराब अवस्था में एनएच 24 सड़क के किनारे पर खड़ा था। जिसे गाजीपुर ले जाने के लिए बुधवार की सुबह गाजीपुर डिपो से एक दूसरा रोडवेज बस आया। सुबह करीब साढ़े दस बजे वह खराब हुए बस को टोचन करके राइस मील मोड़ पर मुड़ा रहा था। इसी दौरान खराब बस अनियंत्रित होकर हाइटेंशन बिजली के खंभे में जोरदार तरीके से टकरा गया। जिसके वजह से गाजीपुर से आया रोडवेज बस भी टकरा गया। संयोग अच्छा रहा कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन बिजली के खंभे में टकराने से बस एनएच सड़क के बीच बेड़ा हो गया। जिससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अश्विनी प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ स्थिति को संभाला। कड़ी मशक्कत के बाद रोडवेज बस को सीधा किया गया, तब जाकर दोपहर करीब 1:30 बजे फिर से टोचन करके बस गाजीपुर के लिए रवाना हुआ।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page