सैदपुर। सैदपुर विधानसभा 374 (सुरक्षित सीट) के विधायक अंकित भारती में अपने प्रतिनिधि पद से अपने पिता ओम प्रकाश भारती को प्रतिनिधि पद से स्वस्थ्य में कमजोरी होने के वजह से मुक्त कर दिया गया है। विधायक ने 13 मार्च को जिलास्तरीय लेटर लिखते हुए बताया की मेरे पिता ओम प्रकाश भारती के अस्वस्थ होने तथा जिले से बाहर रहने की दशा में रहने के वजह से प्रतिनिधि पद से हटा कर, सैदपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के सचिव रहे गोविंद यादव को प्रतिनिधि पद नियुक्त किया गया है इसकी जानकारी विधायक में लेटर लिखकर जिलास्तरीय शासन को भेजा है।
विधायक के पिता ओमप्रकाश भारती ने बताया कि स्वास्थ्य में कमजोरी और जिले से बाहर रहने की वजह से आपस में लोग निर्णय लिया गया। जनता के सुख-दुख में सम्मिलित होना व उनके समस्याओं को त्वरीत दूर करने के लिए सैदपुर विधानसभा के सचिव रहे गोविंद यादव को प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त किया गया है।
