By शुभम मोदनवाल
सैदपुर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, कोतवाल योगेंद्र सिंह ,तहसीलदार देवेंद्र यादव एवं नायब तहसीलदार विजयकांत पांडे ने किया शुभारंभ
सैदपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला अपराध निरोधक कमेटी गाज़ीपुर के जिला सचिव व तहसील सचिव पवन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कमेटी गाजीपुर द्वारा यातायात जागरूकता अभियान तहसील सैदपुर के पास चलाया गया।
जिसमें एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव , सीओ अनिल कुमार, कोतवाल सैदपुर योगेंद्र सिंह, तहसीलदार देवेंद्र यादव,नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय,चौकी इंचार्ज मनोज पांडे सहित जिला अपराध निरोधक कमेटी गाजीपुर के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को फूल और पंपलेट देकर जागरूक किया गया। साथ ही कोहरे को देखते हुए ,गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर भी लगाया गया।
वही इस कार्यक्रम के अंत में अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी द्वारा बुके देखकर अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अपराध निरोधक समिति बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है , हम उनकी इस कार्य की सराहना करते हैं। आप सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। तत्पश्चात जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि यह संस्था शासन द्वारा संरक्षित जेल मैनुअल के अनुसार कार्य करती है,
जेल में बंद कैदियों के पुनर्वास एवं देख रेख के साथ साथ शासन प्रशासन के हर कार्य में सहयोग कर जनता को सरकार की नितियों के प्रति जागरूक करती है। इस मौके पर अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह तहसील सचिव पवन मिश्रा, मुकेश उपाध्याय, विनीत दुबे,मदन मोहन सिंह , ओमप्रकाश ,सुजीत सिंह,शुभम मोदनवाल,मोतीलाल कश्यप,पारस कुशवाहा, विनोद सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।