सैदपुर। पियरी क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के बीच जय माँ राजकुमारी देवी सिलाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से सराहनीय पहल की गई। संस्थान की संस्थापक ज्योतिज्यानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में पियरी गांव में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और ठंड से परेशान लोग मौजूद रहे।
कंबल वितरण करते हुए ज्योति पाण्डेय ने कहा कि शीतलहरी में सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को होती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और कंबल खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाना ही उनके संस्थान का मूल उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि समाज सेवा और मानवता की सेवा ही उनका प्रमुख लक्ष्य है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों से जरूरतमंदों को राहत मिलती है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी।





