spot_img

शादियाबाद – अनुष्का नेत्र हॉस्पिटल की मानवीय पहल, 1200 जरूरतमंदों को मिला कंबल

spot_img
spot_img
spot_img

शादियाबाद। कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए शादियाबाद स्थित अनुष्का नेत्र हॉस्पिटल की ओर से सत्र–7 के अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 1000 से 1200 गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके। सुबह से ही कंबल पाने के लिए जरूरतमंदों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हॉस्पिटल प्रबंधन एवं स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।
अनुष्का नेत्र हॉस्पिटल के मालिक आर.के. मौर्या ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना उनका नैतिक दायित्व है। हॉस्पिटल केवल आंखों के इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को भी पूरी निष्ठा से निभा रहा है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना सच्ची मानव सेवा है और ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, जागरूकता अभियान और अन्य सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page