गाजीपुर। विधायक अंकित भारती के पिता वरिष्ठ समाजसेवी ओ.पी. भारती जी ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में पहुंचकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया।
उन्होंने ग्रामसभा बसंतचक में पप्पू मौर्य के यहां आयोजित शोक सभा में पहुंचकर दिवंगत को पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात ग्राम नेवादा (तिलखरा खुर्द) में राजेश यादव जी के परिवार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर गहरी संवेदना व्यक्त की। इसी क्रम में गंगाराम यादव के निधन पर भी शोक प्रकट करते हुए परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इसके बाद ओ.पी. भारती जी ग्रामसभा दरबेपुर पहुंचे, जहां शेरअली के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया। साथ ही उसी गांव निवासी मो. गजनू, जिनका इंतकाल विदेश में हो गया था, उनके परिवार से मिलकर गहरी संवेदना जताई। उन्होंने दिवंगत मो. गजनू की विकलांग बिटिया एवं उनकी विधवा पत्नी निशा सोनी को ढांढस बंधाया और तत्काल सहायता के रूप में दस हजार रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर राजनाथ यादव, श्रीराम गौतम, पंकज भारती सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ओ.पी. भारती जी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज को एकजुट होकर पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए।





