सैदपुर। जय माँ राजकुमारी देवी सिलाई एवम ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केन्द्र के संस्थापक ज्योतिजयानन्द पाण्डेय के द्वारा महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया, संस्थापक ज्योति पाण्डेय ने बताया कि विजय दिवस (16 दिसंबर) 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के सामने ढाका में आत्मसमर्पण कराया, जिसके परिणामस्वरूप पूर्वी पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र ‘बांग्लादेश’ बना; यह दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को नमन करने के लिए मनाया जाता है, जब 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। जय मां राजकुमारी देवी सिलाई केंद्र एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र के संस्थापक ज्योति पाण्डेय द्वारा कई प्रकार के सामाजिक कार्यों में भी बढ़कर हिस्सा लेती हैं।















